Mohabbat Ho Gayi Hai Tumse Lyrics “मोहब्बत हो गई है तुमसे” एक नया हिंदी गाना है जिसे Shrey Singhal ने गाया है, और इस नवीनतम गाने में Charmee Zaveri नज़र आ रही हैं। “मोहब्बत हो गई है तुमसे” गाने के बोल Kunaal Vermaa ने लिखे हैं, जबकि संगीत खुद गायक ने दिया है, और इसका निर्देशन Amit Syal ने किया है।
Mohabbat Ho Gayi Hai Tumse Song Details:
मोहब्बत हो गई है तुमसे Lyrics In Hindi
ये क्या हुआ
दिल ज़रा तू बता
धड़के हैं क्यूँ
पल में सौ दफ़ा
ये सामने तू है यारा
या आ गया है किनारा
मैं बेसबर हो रहा हूँ
चाहूँ तुम्हें ये बताना
दिल ने ये कहा है दिल से
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
ला ला ला ला ला
फिर झूम उठे तारे
फिर चांदनी रात हुई
जमके बरसात हुई
इस दिल में
चलके मेरे दर पे
खुद प्यार चला आया
जिस दिन मुलाकात हुई
तुझसे खाली राहों पे
किस्मत में तू था लिखा हर जगह
लकीरों को मैं था नहीं मानता
लेकिन हमें जान-ए-जाना
तकदीर को था मिलाना
दिल ने ये कहा है दिल से
दिल ने ये कहा है दिल से
मोहब्बत हो गई है तुमसे
मेरी जान मेरे दिलबर
मेरा ऐतबार कर लो
जितना बेकरार हूँ मैं
खुद को बेकरार कर लो
मेरी धड़कनों को समझो
तुम भी मुझसे प्यार कर लो
ला ला ला ला ला
More Songs :
जो तुम मेरे हो Jo Tum Mere Ho Lyrics – Anuv Jain
तेरा मैं इंतज़ार Tera Main Intezaar Lyrics – Armaan Malik
Gulabi Gaal Lyrics – Saaj Bhatt | Bindass Kavya
नादानियाँ Nadaaniyaan Lyrics – Akshath
मेरा साया Mera Saaya Lyrics in Hindi – Sachet & Parampara