Aa Laut Ke Aaja Bholenath Lyrics In Hndi
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
तेरा सूना पड़ा रे कैलाश, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा मां बुलाती है।
माथे पर तेरे चंदा बिराजे, माथे पर तेरे चंदा बिराजे,
तेरी जटा में गंगा की धार, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा मां बुलाती है।
कानो में तेरे कुंडल विराजे, कानो में तेरे कुंडल विराजे,
तेरे गले में नागों का हार, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा मां बुलाती है।
हाथों में तेरे डमरू विराजे, हाथों में तेरे डमरू विराजे,
होकर नंदी सवार, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
भोले होकर नंदी सवार, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा मां बुलाती है।
अंग में तेरे भभूति विराजे, अंग में तेरे भभूति विराजे,
तेरी कमर में बाघम्बर छाल, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
तेरी कमर में बाघम्बर छाल, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा मां बुलाती है।
पैरों में तेरे खडाऊँ विराजे, पैरों में तेरे खडाऊँ विराजे,
और घुंघरू की झंकार, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
और घुंघरू की झंकार, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा मां बुलाती है।
संग में गिरिजा मैया विराजे, संग में गिरिजा मैया विराजे,
तेरी गोदी में गणपति लाल, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
तेरी गोदी में गणपति लाल, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा मां बुलाती है,
आ लौट के आजा भोलेनाथ, तुम्हें गौरा मां बुलाती है।